सारस न्यूज, बहादुरगंज।
टंगटंगी गाँव में महिला की हुई हत्या मामले में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने पूछताछ उपरांत न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए सोमवार के दिन जेल भेज दिया है। जहां आरोपी प्रेमी की पहचान सहवाज आलम, सोंथा गाँव, कोचाधामन थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है।
बताते चलें कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत टंगटंगी गाँव की एक तीस वर्षीय महिला दरखसा प्रवीण दिनांक 08/05/2025 की देर रात अपने घर से अपनी सात वर्षीय पुत्री को छोड़कर लापता हो गई थी। वहीं दिनांक 09/05/2025 को दरखसा प्रवीण के भाई द्वारा अपनी बहन के अपहरण की प्राथमिकी बहादुरगंज थाना में दर्ज कराई गई थी।
इसी क्रम में रविवार की सुबह दरखसा प्रवीण का शव उसके घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक मरियाधार के किनारे मिट्टी में दबा हुआ पुलिस ने बरामद किया। शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजवाकर मामले में मृतका के सगे भाई सहवाज आलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही थी।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी सहवाज आलम ने स्वीकार किया कि मृतका दरखसा के साथ विगत एक वर्ष से प्रेम संबंध था। मृतका महिला द्वारा आरोपी पर शादी सहित अन्य बातों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। इसी क्रम में आरोपी सहवाज ने अपने एक साथी की मदद से दिनांक 08/05/2025 की देर रात दरखसा प्रवीण को उसके घर के समीप से साथ लेकर मरियाधार के किनारे ले गया, जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी एवं उसके साथी ने शव को मरियाधार किनारे गड्ढा खोदकर दफना दिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य एक आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।