Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईद-उल-फितर और रामनवमी को लेकर बिशनपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

ईद-उल-फितर और रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से प्रखंड के बिशनपुर थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने की। शांति समिति की इस बैठक में आगामी ईद-उल-फितर और रामनवमी पर्व को आपसी सौहार्द और शांति के साथ मनाने पर जोर दिया गया।

थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बैठक के दौरान कहा कि पर्व और त्योहार हमें हमेशा आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने चाहिए, और सभी धर्मों का आदर करना आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। उन्होंने यह भी कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस बैठक में बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार चौधरी, सरपंच हाजी जलालोद्दीन, कैरी बीरपुर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि आफाक आलम, बिशनपुर पैक्स के अध्यक्ष निसार कौसर राजा, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कुमार प्रखर आर्य, यासिर अराफात, सगीर खान सगरु, मसूद आलम सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *