सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज पुलिस ने शराब के नशे में उत्पात मचाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। आरोपी युवक की पहचान बबलू बसाक (पिता- बलदेव बसाक), निवासी वार्ड 09, बसाक टोला, बहादुरगंज के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बबलू बसाक अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट और गाली-गलौज कर रहा था। इस पर उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया और शराब के नशे में होने की पुष्टि के लिए उसे ब्रेथ एनेलाइजर से जांचा।
जांच में शराब पीने की पुष्टि होते ही उसके खिलाफ थाना कांड संख्या 170/25 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।