सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा वार्ड 06 स्थित गांव में रविवार को 28 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत के मामले में आरोपी पति दिलशाद आलम को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बताते चलें कि बीते रविवार को बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बंगामा वार्ड 06 स्थित एक घर में फंदे से लटकी महिला की लाश मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा बहादुरगंज थाना पुलिस को दी गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, किशनगंज भेजकर आगे की कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी।
मृतका की पहचान रूमी परवीन, पति दिलशाद आलम के रूप में हुई थी। मृतका के पिता इरशाद आलम ने अपनी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे में टांग देने का आरोप लगाते हुए पति सहित पांच अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाते हुए सोमवार को बहादुरगंज थाना में कांड संख्या 236/25 के तहत मामला दर्ज कराया था और न्याय की गुहार लगाई थी।
इसी क्रम में कांड के अनुसंधानकर्ता पु0अ0नि0 अंजनी तिवारी एवं बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी पति को लोहागाड़ा हाट के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिलशाद आलम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, मामले में संलिप्त अन्य पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।