सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के महादेवदिघी चौक के समीप शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एक चार चक्का वाहन को जब्त कर लिया। हालांकि, अंधेरे का लाभ उठाकर आरोपी तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने 179.64 लीटर विदेशी शराब जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
तस्करी की सूचना पर हुई कार्रवाई:
अंचल पुलिस निरीक्षक कैप्टन संजय पांडेय ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि बंगाल से बिहार में शराब की तस्करी की जा रही है। इस सूचना के आधार पर शुक्रवार तड़के एलआरपी चौक के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान किशनगंज की ओर आ रही चार चक्का वाहन (DL 3CAS 1551) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, जिससे घबराकर तस्कर महादेवदिघी चौक के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
वाहन से मिली 179.64 लीटर शराब:
पुलिस ने जब्त वाहन की तलाशी ली, जिसमें रॉयल कैरेज प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की की 10 कार्टन (750 ML), 9 कार्टन (375 ML) और 1 बोतल (175 ML) पाई गई। कुल मिलाकर 179.64 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने वाहन मालिक और अन्य अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
होली से पहले अवैध शराब पर सख्ती:
आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए किशनगंज पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी अभियान के तहत बहादुरगंज थाना पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है।