• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

देह व्यापार संचालिका व ग्राहकों से फिर गुलजार होने लगा प्रेम नगर रेड लाइट एरिया।


सारस न्यूज, बहादुरगंज।

बहादुरगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित रेड लाइट एरिया फिर गुलजार हो गया है, जहां बीते कुछ माह पूर्व हुई पुलिस की छापेमारी के बाद कुछ दिनों के लिए सक्रिय दलाल देह व्यापार में शामिल लड़कियों एवं महिलाओं को दूसरे स्थान — किशनगंज, पूर्णिया एवं पांजीपारा स्थित रेड लाइट एरिया में शिफ्ट कर दिया गया था। धीरे-धीरे मामला ठंडा होते ही फिर प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में देह व्यापार सक्रिय होने लगा है।

पुलिस प्रशासन की अनदेखी के कारण नासूर बने इस रेड लाइट एरिया में लड़कियों एवं महिलाओं की प्रत्येक दिन बोली लगती है। यहाँ तक कि पुलिस कार्रवाई नहीं होने के कारण सक्रिय दलालों के माध्यम से देह व्यापार का धंधा करने के लिए लड़कियों की खरीद-फरोख्त भी की जाती है।

हालांकि बाहर से किसी लड़की को लाकर बेचे जाने की सूचना पर पुलिस द्वारा छापेमारी की जाती है एवं लड़की को बरामद कर मामला भी दर्ज किया जाता है, परंतु उसके पश्चात आरोपी की गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई नहीं करना उचित नहीं समझा जाता है। आलम यह है कि यहाँ प्रत्येक दिन लड़कियों एवं महिलाओं की आबरू की बोली लगाई जाती है और बदनामी का धब्बा समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में ऐसे सक्रिय दलाल हैं, जिनका नेटवर्क सिर्फ किशनगंज जिला तक ही नहीं बल्कि बिहार एवं बंगाल के विभिन्न जिलों में स्थित रेड लाइट एरिया से जुड़ा हुआ है। वहीं, ऐसे सक्रिय दलाल कई बार पुलिस द्वारा जेल भी भेजे गए हैं।

जानकारी के अनुसार, ऐसे सक्रिय दलाल पैसे के दम पर पुलिस प्रशासन को भी प्रभावित रखते हैं ताकि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस डायरी में ही ठंडे बस्ते में चला जाए। ऐसे सक्रिय दलालों को चिन्हित कर कार्रवाई किए बिना रेड लाइट एरिया में दलालों के चंगुल में फंसी लड़कियों को मुक्त कराना और इस धंधे को समाप्त करना पुलिस प्रशासन के लिए संभव नहीं हो सकता।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *