सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
ज़िला पदाधिकारी किशनगंज के निर्देशानुसार बहादुरगंज थाना परिसर में जमीन से जुड़े छोटे-मोटे विवादों के निपटारे हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के नौ जमीन संबंधी मामलों पर दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई की गई, जिनमें से चार मामलों का अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया, जबकि शेष पांच मामलों की अगली सुनवाई के लिए तारीख निर्धारित की गई।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बहादुरगंज अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि जमीन से जुड़े छोटे विवादों के निपटारे के लिए आयोजित इस जनता दरबार में थाना परिसर में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों और अंचल के कर्मियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों की सुनवाई की गई। चार मामलों का निष्पादन किया गया और शेष पांच मामलों में दोनों पक्षों को क्षेत्र में अमन-चैन और शांति बनाए रखने का निर्देश दिया गया।