देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बिशनपुर बाजार स्थित एक मुढ़ी दुकान से अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बिशनपुर बाजार स्थित अमित कुमार साह पिता महादेव साह ग्राम बिशनपुर के मुढ़ी दुकान से 6.285 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने दुकानदार सह शराब तस्कर अमित कुमार साह को भी धड़ दबोचा। शराब दुकान में छिपा कर रखा गया था। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने बताया कि बिहार मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दुकानदार अमित कुमार साह के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई हेतु किशनगंज न्यायलय भेजा गया है। शराब के विरुद्ध लगातार बिशनपुर पुलिस की ओर से चलाई जा रही छापेमारी से शराब तस्करों में हड़कंप है।