Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

महिला संवाद और महादलित टोलों में विकास शिविर को लेकर रणनीति तैयार, दो महीने चलेगा विशेष अभियान।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।

बुधवार को बहादुरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला संवाद और महादलित टोलों में विशेष विकास शिविर आयोजित करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र तांती ने की।

बैठक में बताया गया कि 17 अप्रैल से महिला संवाद योजना और महादलित टोलों में विशेष शिविर का संचालन शुरू होगा। इन शिविरों के माध्यम से लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें इन योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी पंचायतों में महिला संवाद के लिए अलग-अलग तिथियां तय की गई हैं। पंचायत स्तर पर अधिकारी और कर्मचारी इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे। महिला संवाद के दौरान महिलाओं के समग्र विकास, सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को लेकर चर्चा की जाएगी।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रखंड के कुल 172 महादलित टोलों में दो महीने तक विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें दलित, महादलित और आदिवासी परिवारों को योजनाओं से जोड़ने का कार्य होगा।

बैठक में प्रखंड के सभी अधिकारियों और कर्मियों को कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में प्रखंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और अन्य संबंधित लोगों ने हिस्सा लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *