सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज में चल रहे पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को विधिवत समापन किया गया। इस दौरान मौके पर उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज, रेणु कुमारी द्वारा प्रशिक्षण में शामिल छात्र-छात्राओं को स्कार्फ पहनाकर दीक्षा दिलाई गई तथा उन्हें प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। वहीं, बच्चों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सीखे गए विभिन्न साहसिक क्रियाकलापों को प्रस्तुत कर अपने साहस का परिचय दिया।
संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला मुख्यालय किशनगंज के निर्देशानुसार बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज में पांच दिवसीय भारत स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया था, जिसका आज समापन हुआ है। इस प्रशिक्षण में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षकों द्वारा प्रवेश कोर्स की जानकारी के साथ-साथ आपदा से बचाव, हाइकिंग, प्राथमिक उपचार सहित कई अन्य विषयों की जानकारी दी गई।
वहीं मौके पर मौजूद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए अति उपयोगी है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों में देश प्रेम, साहस एवं सामाजिक सौहार्द की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रधानाध्यापक अबू रिजवान, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रधानाध्यापक मो. शाहबाज, रसल उच्च विद्यालय के स्काउट मास्टर आनंद कुमार मिश्रा, सहायक शिक्षक अरशद आजम फारुकी, राजेश कुमार तथा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय की सहायक शिक्षक अमित कुमार सिंहा सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
