Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ईद एवं रामनवमी को लेकर प्रशाशन हुई अलर्ट, हाट बाजारों मे बरती जा रही चौकसी।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

ईद एवं रामनवमी पर्व मनाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के प्रवासी मजदूर का घर वापसी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। इसी कड़ी मे पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार के निर्देश पर बहादुरगंज थाना कि पुलिस भी लगातार चुस्त-दुरुस्त एवं मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन मे जुट गई है। ताकि पर्व मे किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो एवं अपराधिक प्रवीर्ति रखने वाले लोगों पर समय रहते उचित कार्यवाही की जा सके। गौरतलब हो कि प्रखंड क्षेत्र की एक बड़ी आबादी रोजी रोटी की तलाश मे अन्य राज्यों मे मजदूरी करने जाते हैं। जहां ईद एवं रामनवमी के त्योहार को परिवार संग मनाने के लिए अन्य राज्यों से लोग अपने घर वापस आ रहे हैं। जिस कारण बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के हाट बाजारों मे खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। जहां बाजारों मे बढ़ती भीड़ को देख दुकानदार भी देर शाम तक अपने दुकानों को खोले रख रहे हैं।

थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने कहा की पर्व त्योहारों को मद्देनजर जहां आमजन की भीड़ बाजारों मे उमड़ रही है। वहीं छीनतई एवं झपटमार गिरोह सहित चोरी की घटनाओ पर रोकथाम करने के उद्देश्य से आमजनों की सुरक्षा को मद्देनजर बहादुरगंज पुलिस भी चौकस होकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन मे जुट गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *