• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कलश यात्रा और हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल, नेपाल-बंगाल से पहुँचीं मंडलियाँ।

सारस न्यूज़, बहादुरगंज।

प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों धार्मिक आस्था का उत्सव चरम पर है। रामधुन और भजन-कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा है। इसी क्रम में शुक्रवार को झिंगकाटा इस्तमरार पंचायत के दहगांव में भव्य कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 हरिनाम संकीर्तन समारोह का शुभारंभ हुआ।

समारोह के आरंभ से पहले ग्रामीण महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली। सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर माथे पर कलश लिए कतारबद्ध होकर यज्ञ स्थली से पगयात्रा करते हुए लौचा नदी घाट पहुंचीं। वहाँ से जल भरकर पुनः यज्ञ स्थली लौट कर पूजा-अर्चना, परिक्रमा और प्रसाद ग्रहण के साथ यात्रा का समापन किया।

इस धार्मिक आयोजन में नेपाल, बंगाल सहित आसपास के क्षेत्रों से लगभग एक दर्जन कीर्तन मंडलियाँ पहुँची हैं। मंडलियों के मधुर भजन और रासलीला की प्रस्तुतियों से भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त हो रही है। आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल और आकर्षक सजावट की गई है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में दहगांव के ग्रामीण पूरी निष्ठा और उत्साह से जुटे हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *