सारस न्यूज, बहादुरगंज।
थाना क्षेत्र के निसंद्रा पंचायत के टंगटंगी वार्ड 02 में नदी के किनारे महिला की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। महिला की लाश टंगटंगी मारिया धार के किनारे मिट्टी के नीचे दबी हुई थी, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा। शव की पहचान टंगटंगी वार्ड नंबर 2 की तलाकशुदा दरक्खा प्रवीन (30) के रूप में हुई है, जो बीते दो दिनों से घर से गायब थी।
सुचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है तथा मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है, जिसमें शक के आधार पर पुलिस ने मृतका के प्रेमी और उसके सगे भाई को उनके घर कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा गांव से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, मृतका तलाकशुदा थी, जो बीते दो साल से निसंद्रा पंचायत के टंगटंगी गांव में अपने मायके में रह रही थी। मृतका की एक 7 वर्षीया पुत्री भी है। मृतका दिनांक 8 मई की रात से ही घर से गायब थी, जिसकी शिकायत मृतका के भाई नसर आलम द्वारा स्थानीय थाने में की गई थी।
रविवार की अहले सुबह महिला का शव टंगटंगी मारिया धार में बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिए गए युवक सहवाज आलम का मृतका से बीते तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
सूचना मिलते ही एसडीपीओ गौतम कुमार, साइबर डीएसपी रवि शंकर कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर कैप्टन संजय पांडे, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन में जुट गई है।
संदर्भ में एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि मृतका महिला के अपहरण को लेकर उसके भाई द्वारा दिनांक 09/05/2025 को लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कांड संख्या 221/25 दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस महिला की तलाश कर रही थी। वहीं रविवार सुबह महिला का शव उसके मायके से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मिट्टी में दबा हुआ मिला।
पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के सगे भाई सहवाज आलम को सोंथा गांव से हिरासत में लेकर आवश्यक पूछताछ की जा रही है।