सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर चौक के समीप स्थित अजीम नेशनल स्कूल बहादुरगंज मे कार्यरत एक शिक्षक का विद्यालय परिसर स्थित एक कमरे मे सन्देहास्पद अवस्था मे फंदे से लटका शव मिलते ही विद्यालय परिसर मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। जहां घटना की जानकारी विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से बहादुरगंज पुलिस थाना को दी गई। जहां सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृत शिक्षक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया साथ ही पुलिस अग्रतर कार्यवाही मे जुट गई है। वहीं मृत शिक्षक की पहचान नितेश राय पिता स्व मनबहादुर राय उम्र करीब 31 वर्ष पूसीमबिंग लम्बा धुरा टी गार्डन दार्जिलिंग निवासी के रुप मे हुई है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से मृत शिक्षक के परिजन को सूचना उपलब्ध करा दी गई है। वहीं उन्होंने बताया कि मृत शिक्षक बीते छः माह से अजीम नेशनल स्कूल बहादुरगंज मे शिक्षक पद पर कार्यरत थे। जहां बीते दो दिन से वह बीमार रहने के कारण अपने कमरे मे ही रह रहे थे। वहीं गुरुवार कि सुबह से दरवाजा न खुला देख पास के कमरे मे रह रहे शिक्षक के द्वारा विद्यालय प्रबंधन को सूचना दी गई। जहां विद्यालय प्रबंधन के माध्यम से पुलिस को सूचना उपलब्ध कराई गई। वहीँ पुलिस सभी बिंदु पर बारिकी से जाँच कर रही है।