सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
नटवापारा गावँ स्थित थाना नंबर 350, नइमुद्दीन पिता अजीमुद्दीन के खेत मे लगी रबी फ़सल का आज कटनी कार्य जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज के मौजूदगी मे किया गया। जहां इस संदर्भ मे जानकारी देते हुए डीएसओ किशनगंज प्रमोद कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार गेंहू कि रबी फ़सल कि उपज दर का औसत कि जानकारी हेतु प्रत्येक पंचायत के पांच अलग अलग किसानो के पांच प्लाट के 50 वर्ग फिट फ़सल का कटनी कराकर उसका वजन कराते हुए रबी फ़सल उत्पादन का औसत निकाला जाता है। इसी क्रम मे जिला पदाधिकारी कि मौजूदगी मे अधिकारीयों कि टिम द्वारा बुधवार के दिन बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के नटवापारा पंचायत स्थित नईमुद्दीन के खेत मे लगी रबी फ़सल कि कटाई कराई गयी। जहां कटाई के दौरान 23 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के दर से गेंहू फ़सल कि उत्पादन का आंकरा अधिकारीयों ने प्राप्त किया। वहीँ नटवापारा पंचायत के अन्य चार किसानो के प्लाट का भी जल्द से जल्द चयन कर उनके फसलों कि कटनी करवाकर उनका उत्पादन का औसत कि जानकारी लेने का निर्देश भी जिलाधिकारी द्वारा मौक़े पर मौजूद अधिकारीयों को दिया गया। इसी दौरान जिलाधिकारी द्वारा नटवापारा पंचायत स्थित महादलित टोलों का भी जायजा लेकर जल्द से जल्द विकास शिवीर लगाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड संख्यकी पदाधिकारी को निर्देश दिए गए।
इस दौरान मुख्य रुप से प्रखंड विकास पदाधिकारी बहादुरगंज सुरेन्द्र तांती, प्रखंड संख्यकी पदाधिकारी मृणाल सेन सहित अन्य अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय किसान मौजूद रहे।