Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शांतिपूर्वक संपन्न हुई नगर पंचायत सैरात की बंदोबस्ती, अजय झा ने बस टर्मिनल का किया डाक हासिल।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।

नगर पंचायत बहादुरगंज के अधीनस्थ सैरात की बंदोबस्ती गुरुवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इसमें कुढ़ेला निवासी अजय झा ने अधिकतम बोली लगाकर एलआरपी चौक स्थित जहान अली मस्तान बस टर्मिनल का डाक अपने नाम कर लिया।

कार्यपालक पदाधिकारी अतिउर्रहमान के कार्यालय कक्ष में जहान अली मस्तान बस पड़ाव (एलआरपी चौक), बस स्टैंड का शौचालय तथा गुदरी बाजार की बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी की गई। कुल 87 राउंड तक चली बोली प्रक्रिया में अजय झा ने 33 लाख 92 हजार रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाकर वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बस स्टैंड का डाक प्राप्त किया।

इसके अलावा, गुदरी बाजार का डाक 7 लाख 62 हजार रुपए और बस स्टैंड के शौचालय का डाक 91 हजार रुपए में हुआ।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष डाक राशि में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है:

  • पिछले वर्ष बस टर्मिनल का डाक: 21 लाख 82 हजार 7 सौ रुपए
  • पिछले वर्ष गुदरी बाजार का डाक: 3 लाख 73 हजार 7 सौ 50 रुपए
  • पिछले वर्ष शौचालय का डाक: 25 हजार रुपए

बंदोबस्ती प्रक्रिया के दौरान मुख्य रूप से पार्षद बंटी सिन्हा, आफताब आलम, शहबाज अनवर, प्रधान लेखापाल फुल कुमार, इश्तेहार आलम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *