देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गुणा चौरासी गावं के एक घर में घुसकर चापाकल की चोरी कर रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर बहादुरगंज पुलिस के सुपुर्द कर दिया। वहीँ पकड़ाए चोर का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा।
वहीँ पुलिस के द्वारा पकड़ाए चोर को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।
बताते चले की इन दिनों क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से जहां एक ओर आमजन त्रस्त हैं वहीँ चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु पुलिस के द्वारा भी कार्यवाही जारी है। वहीँ इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक कुमार रंजन ने बताया कि गुणा चौरासी गावं स्थित अफसाना बेगम के घर अहलि सुबह दो चोर घुसकर चापाकल कि चोरी कि घटना को अंजाम दे रहे थे। जहां अपसाना बेगम एवं आसपास के ग्रामीणों द्वारा एक चोर को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जहां पकड़ाए चोर कि पहचान मिथुन कुमार सिंह पिता विनोद सिंह सताल निहालभाग बहादुरगंज निवासी के रूप में हुई है। वहीँ मौके से भागे हुए आरोपी कि भी पहचान कर पुलिस के द्वारा दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना काण्ड संख्या 117/24 को दर्ज कर पकड़ाए आरोपी को जेल भेजकर फरार आरोपी कि गिरफ्तारी में जुट गई है।