सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
मक्के के खेत से मिली सकुशल
परिजनों ने ली राहत की सांस, गांव में फैली मायूसी में लौटी उम्मीद की किरण।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के झींगाकाटा पंचायत अंतर्गत दहगांव वार्ड संख्या 8 स्थित आदिवासी टोला से लापता हुई तीन वर्षीय बच्ची को बहादुरगंज पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर बरामद कर परिजनों को सकुशल सौंप दिया। शनिवार को थाना पुलिस ने बच्ची को उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित मक्का के खेत से ढूंढ निकाला।
मामला शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे का है, जब बुध लाल मरांडी की तीन वर्षीय पुत्री राधिका मरांडी अचानक घर से लापता हो गई। बच्ची के गायब होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने आसपास के इलाके में काफी खोजबीन की, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया। अंततः थक-हार कर परिजनों ने बहादुरगंज थाना में इसकी लिखित सूचना दी।
सूचना मिलते ही बहादुरगंज थानाध्यक्ष के निर्देश पर एक पुलिस टीम सक्रिय हुई और क्षेत्र में सघन खोज अभियान चलाया गया। इसी क्रम में शनिवार को बच्ची को उसके घर से कुछ दूरी पर एक मक्का के खेत में सुरक्षित पाया गया। पुलिस ने तत्काल बच्ची को परिजनों को सौंप दिया।
बच्ची की सकुशल वापसी से परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में राहत का माहौल है। घटना के बाद से जहां गांव में मायूसी और तनाव था, वहीं बच्ची की बरामदगी के साथ ही लोगों में उम्मीद और विश्वास लौटा है। ग्रामीणों ने बहादुरगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।