सारस न्यूज, बहादुरगंज।
आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम के तहत सोमवार को बाल विकास परियोजना बहादुरगंज द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय सद्भावना मंडप में आयोजित तीन दिवसीय शिविर के दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों के पोषण के साथ उनकी पढ़ाई तथा बेहतर केंद्र संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम दिन सेविकाओं का ऑनलाइन पंजीकरण के साथ प्री टेस्ट लिया गया। प्रशिक्षण कई शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा, जहां बारी-बारी से प्रत्येक सेविका को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा, जो 19 मई से 28 मई तक आयोजित होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक बुलबुल कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका जयंती दास तथा मधु कुमारी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को “पोषण भी पढ़ाई भी” विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रखंड समन्वयक बुलबुल कुमारी ने कहा कि “पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भावस्था से लेकर शिशु जन्म के 6 वर्ष तक बच्चों के पोषण के साथ उनकी प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना है। बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर करते हुए उन्हें खेल-खेल में शिक्षा देना है। बच्चों का विकास कैसे होगा, इसे वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित कर बताया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं को अतिकुपोषित बच्चों की शारीरिक जांच का प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद उनके पोषण स्तर को बेहतर करने के समुचित उपाय बताए गए।
“पोषण भी पढ़ाई भी” कार्यक्रम में प्रशिक्षक बुलबुल कुमारी, जयंती दास, मधु कुमारी, राजीव कुमार सहित अन्य ने भागीदारी कर आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षित किया।