देवाशीष चटर्जी, सारस न्यूज, बहादुरगंज।
एससीआरटी पटना के निर्देश के आलोक में बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत +2 रसल उच्च विद्यालय बहादुरगंज के प्रांगण में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत कक्षा एक के नामित शिक्षकों का स्कूल तत्परता कार्यक्रम चहक के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आज विधिवत तरीके से सम्पन्न हुआ। जहां इस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बहादुरगंज रेणु कुमारी के द्वारा शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए किया गया।
जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रशिक्षक तृप्ति चटर्जी एवं शशि कुमार ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालयों में छात्रों का ठहराव एवं विद्यालयों से छात्रों का जुड़ाव हो इसको लेकर एससीआरटी पटना के द्वारा चहक गतिविधि का आयोजन विद्यालयों में किया जाना है। जिसमे कक्षा एक के नामित शिक्षक खेल कूद के माध्यम से बच्चों को स्कूल से जोड़कर उनके अंदर बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का विकास करने को लेकर यह प्रशिक्षण शिक्षकों को दिया जा रहा है। वहीँ प्रशिक्षण के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को विभाग की ओर से दिए गए चहक गतिविधि किट एवं कैलेंडर भी प्रदान किया गया। जहां प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण में मौजूद सभी शिक्षकों को किट एवं कैलेंडर आधारित गतिविधियां विद्यालय में बच्चों के बिच कराने की बात बताई गयी।