सारस न्यूज़, बहादुरगंज।
बुधवार की शाम बहादुरगंज थाना क्षेत्र के नसीमगंज चौक के समीप उस समय सनसनी फैल गई जब एक दुकान के गलियारे में एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को अचेत अवस्था में पड़ा पाया गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को इलाज के लिए बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेजा गया है और फिलहाल उसे 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है, ताकि परिजनों की पहचान हो सके।
मृतक को मुस्ताक आलम की दुकान के गलियारे में पड़ा पाया गया था, और उसकी हालत देखकर प्रथम दृष्टया वह किसी बीमारी से पीड़ित प्रतीत हो रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
