सारस न्यूज, बहादुरगंज।
जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में हुई मारपीट एवं एक महिला को बेपर्दा कर जान से मारने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला थाना क्षेत्र के भोरादह कम्हार बस्ती का है, जहां पीड़िता अंजुफा बेगम, पति नसीम आलम ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने गांव के ही सोहैल आलम, उनकी पत्नी सकीला बेगम, पुत्र सादिक, सादाब तथा पुत्री पर बेपर्दा कर मारपीट करने एवं जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने बताया कि उनका पति बाहर के प्रदेश में मजदूरी के लिए गया हुआ है। 11 मई को मामूली कहासुनी के बाद उक्त सभी ने उनके साथ मारपीट की।
मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 229/2025 दर्ज करते हुए मारपीट में संलिप्त सोहैल आलम की पत्नी सकीला बेगम को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।