नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने ट्रेन संख्या 15463/15464 बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। नया टाइम टेबल 25 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 15464 (सिलीगुड़ी जंक्शन से बालुरघाट) अब सिलीगुड़ी से सुबह 07:30 बजे रवाना होगी और रास्ते के प्रमुख स्टेशनों पर संशोधित समय से पहुंचेगी। यह ट्रेन बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, गलगलिया, ठाकुरगंज, किशनगंज, डालकोहा, बारसोई, हरिश्चंद्रपुर, भालुका रोड, एकलखी, गज़ोले, बुनीयादपुर और गंगारामपुर होते हुए बालुरघाट पहुंचेगी।
सिलीगुड़ी से प्रस्थान के बाद प्रमुख ठहरावों के समय इस प्रकार होंगे:
बागडोगरा: 07:44 बजे आगमन, 07:45 बजे प्रस्थान नक्सलबाड़ी: 07:58 बजे आगमन, 07:59 बजे प्रस्थान किशनगंज: 09:20 बजे आगमन, 09:22 बजे प्रस्थान गंगारामपुर: 13:10 बजे आगमन, 13:12 बजे प्रस्थान बालुरघाट: 15:15 बजे आगमन
वहीं, ट्रेन संख्या 15463 (बालुरघाट से सिलीगुड़ी जंक्शन) के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ट्रेन पहले की तरह ही अपने पुराने शेड्यूल पर चलेगी और सिलीगुड़ी जंक्शन पर शाम 07:30 बजे पहुंचेगी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले नए संशोधित समय की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने ट्रेन संख्या 15463/15464 बालुरघाट-सिलीगुड़ी जंक्शन इंटरसिटी एक्सप्रेस के प्रस्थान और आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया है। नया टाइम टेबल 25 अक्टूबर 2025 से प्रभावी होगा। रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 15464 (सिलीगुड़ी जंक्शन से बालुरघाट) अब सिलीगुड़ी से सुबह 07:30 बजे रवाना होगी और रास्ते के प्रमुख स्टेशनों पर संशोधित समय से पहुंचेगी। यह ट्रेन बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, गलगलिया, ठाकुरगंज, किशनगंज, डालकोहा, बारसोई, हरिश्चंद्रपुर, भालुका रोड, एकलखी, गज़ोले, बुनीयादपुर और गंगारामपुर होते हुए बालुरघाट पहुंचेगी।
सिलीगुड़ी से प्रस्थान के बाद प्रमुख ठहरावों के समय इस प्रकार होंगे:
बागडोगरा: 07:44 बजे आगमन, 07:45 बजे प्रस्थान नक्सलबाड़ी: 07:58 बजे आगमन, 07:59 बजे प्रस्थान किशनगंज: 09:20 बजे आगमन, 09:22 बजे प्रस्थान गंगारामपुर: 13:10 बजे आगमन, 13:12 बजे प्रस्थान बालुरघाट: 15:15 बजे आगमन
वहीं, ट्रेन संख्या 15463 (बालुरघाट से सिलीगुड़ी जंक्शन) के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह ट्रेन पहले की तरह ही अपने पुराने शेड्यूल पर चलेगी और सिलीगुड़ी जंक्शन पर शाम 07:30 बजे पहुंचेगी। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले नए संशोधित समय की जानकारी अवश्य ले लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
Leave a Reply