Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मोतीचौक में बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीएसपी केंद्र का हुआ उद्घाटन, लोगों को होगी सहूलियत।

सारस न्यूज़, पोठिया, किशनगंज।

इस खबर को हम तक पहुंचाने के लिए अली मुर्तजा, पोठिया का विशेष धन्यवाद।

शीतलपुर पंचायत के वार्ड नं. 5 स्थित मोतीचौक में बुधवार को बैंक ऑफ़ बड़ौदा रतनपुर शाखा के शाखा प्रबंधक आकाश दर्शन और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) का उद्घाटन किया। इस दौरान बैंक अधिकारी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आकाश दर्शन ने कहा कि आज के समय में लोग बैंकों से तेजी से जुड़ रहे हैं, और बैंक ऑफ़ बड़ौदा का ग्राहक सेवा केंद्र ग्राहकों को सुलभ सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र से खाता खोलने और जमा-निकासी की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ग्राहकों की सेवा के लिए सदैव तत्पर है।

ग्राहक सेवा केंद्र की संचालक, रुबीना बेगम ने बताया कि यह केंद्र प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन सहित कई पेंशनों के भुगतान के लिए ग्राहकों की सेवा में हमेशा तत्पर रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

इस अवसर पर पंचायत के मुखिया मेराज शानी, पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सलीम, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि साजिद आलम, सीएसपी संचालक बलदियाहाट के नाईश अख्तर, पनासी के संचालक सोहेल अख्तर, वार्ड सदस्य सादिक अंसारी, साकीर आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।कार्यक्रम के संयोजक, वार्ड सदस्य फिरोज अंसारी ने शाखा प्रबंधक, जनप्रतिनिधियों और सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया और उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *