Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

टावर चौक भाटाबारी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा सीएसपी का हुआ शुभारंभ।

सारस न्यूज, बहादुरगंज, किशनगंज।

बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाडी पंचायत के टाॅवर चौक में बैंक आफ बडौदा के सीएसपी केंद्र का शुभारंभ किया गया जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने विधिवत फीता काट कर ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया सीएसपी केंद्र के शुभारंभ के पश्चात भाटाबाडी, धनगढा, झींगाकांटा, सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को बैकिंग सुविधा का लाभ मिल सकेगा इस दौरान सीएसपी केंद्र के संचालक सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि हैदर आलम, सरपंच शफी अहमद, मुब्बसीर, मुजफ्फर आलम, मास्टर रजाउर रहमान, जलील अहमद, हाफिज नाहिद, इस्लामउदीन बागी, रफीक आलम, सलमान साहब, असगर आलम, मास्टर आलफाहद, माजिद आलमसहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *