राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के राधे कृष्ण विष्णु मंदिर में स्थापित गणपति बप्पा को भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ भावुकता और श्रद्धा के साथ विदाई दी। इस अवसर पर भक्तजन ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते हुए दिखे और पूरा शहर ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा।
विदाई के दौरान भक्तों ने गणपति महाराज की पूजा-अर्चना कर उनसे अगले साल जल्द आने की प्रार्थना की और अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा। गणेशोत्सव के इस उल्लासपूर्ण विदाई में किशनगंज शहर के लोगों ने अपनी गहरी आस्था और समर्पण का प्रदर्शन किया।
