राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.08.25 को बहादुरगंज थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि ठाकुरगंज की ओर से एक कार से विदेशी शराब की बड़ी खेप की तस्करी की जाने वाली है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु तत्काल बहादुरगंज थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एनएच-327ई सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में ठाकुरगंज की ओर से आ रही उजले रंग की एक कार पुलिस को देखते ही उक्त कार का चालक असंतुलित हालत में अररिया जाने वाली एनएच-327ई पर तेजी से भागने लगा। उक्त स्कॉर्पियो कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर WB74AM4913 है, के अज्ञात चालक द्वारा वाहन के आगे जा रही ट्रक में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया और पुलिस के डर से वाहन को छोड़कर भाग गया।
उक्त स्कॉर्पियो कार (WB74AM4913) की जांच हेतु दो स्वतंत्र साक्षियों के समक्ष तलाशी नियम का पालन करते हुए विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें कुल 402.67 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस संदर्भ में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत बहादुरगंज थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।