राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक, किशनगंज के अनुश्रवण में शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 07.08.25 को गुप्त सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल सवार अपने साथ शराब लेकर पलासी की ओर से टेढ़ागाछ की ओर जा रहे हैं। उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष टेढ़ागाछ द्वारा पलासी-टेढ़ागाछ मुख्य सड़क पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी क्रम में पलासी की ओर से दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल (पंजीकरण संख्या: BR37T3301) पर आ रहे थे। उक्त मोटरसाइकिल को रोककर चालक को वाहन से उतारकर नाम-पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम रामनाथ साह, उम्र 18 वर्ष, पिता सुन्दर लाल साह, सा० धबेली, थाना टेढ़ागाछ, जिला किशनगंज बताया।
उक्त मोटरसाइकिल की जाँच कर विधिवत तलाशी ली गई, जिसमें 120 बोतल (36 लीटर) अंग्रेजी शराब एवं 450 बोतल (135 लीटर) रेशम लिची शराब, कुल 171 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इस संदर्भ में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत टेढ़ागाछ थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।