सारस न्यूज, वेब डेस्क।
शनिवार सुबह कुर्लीकोट पुलिस ने जामिनिगुड़ी क्षेत्र से एक युवक को चोरी की बैटरी के साथ धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान अनवारुल के रूप में हुई है, जो इसी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
थानाध्यक्ष सिद्धार्थ कुमार दुबे के अनुसार, यह घटना जामिनिगुड़ी क्षेत्र की है, जहां अनवारुल ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित वाशिम अकरम की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे वाशिम की दुकान पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने उन्हें फोन कर बताया कि दुकान में रखी नई बैटरियों की एक जोड़ी अचानक गायब हो गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी अब भी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पुलिस की तत्परता से मामले का खुलासा, इलाके में चर्चा का विषय बना चोरी कांड।