राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किशनगंज के अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर महेशबयना और हालामाला में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्यरत शिक्षिता कुमारी साहा ने बेलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आफताब आलम पर शोषण और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनसे ₹30,000 अवैध रूप से लिए गए। इस मामले में सीएचओ शिक्षिता कुमारी साहा ने समाहरणालय में जिला पदाधिकारी विशाल राज को न्याय की गुहार लगाते हुए एक आवेदन सौंपा।
आवेदन के माध्यम से शिक्षिता ने बताया कि दिनांक 01 नवम्बर से 31 मई तक वह वैध रूप से मातृत्व अवकाश पर थीं। ड्यूटी में योगदान देने के बाद उन्हें वेतन की राशि आवंटित हुई। उसी दौरान बेलवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आफताब आलम द्वारा उनसे अवैध पैसे की मांग की गई। उनसे कहा गया कि इसके एवज में ₹30,000 देना होगा। इसके बाद मनीषा कुमारी (अकाउंटेंट) द्वारा मोबाइल नंबर 6200521878 दिया गया, जिस पर उन्होंने ₹15,000 दिनांक 31.05.2025 को भेजा।
शिक्षिता ने यह भी स्पष्ट किया कि मनीषा कुमारी को यह जानकारी नहीं थी कि प्रभारी द्वारा भेजे गए मोबाइल नंबर पर पैसे का लेनदेन किस उद्देश्य से किया जा रहा है। शेष ₹15,000 नगद राशि उन्होंने राकेश वर्मन को 31.05.2025 को दिए, लेकिन राकेश वर्मन को भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह राशि किस कारण मांगी जा रही है।
शिक्षिता कुमारी ने आरोप लगाया कि उनसे ₹30,000 की राशि अवैध रूप से ली गई। साथ ही प्रभारी ने धमकी दी कि यदि इस बात को गोपनीय नहीं रखा गया, तो उनका ट्रांसफर सुदूर देहात, नदी किनारे के क्षेत्र में कर दिया जाएगा और नौकरी में परेशानियां खड़ी की जाएंगी।
शिक्षिता ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले भी वे लोग कई एएनएम स्टाफ से पैसों की मांग करते रहे हैं। इसके साक्ष्य उनके पास उपलब्ध हैं, जिनकी प्रतिलिपि उन्होंने आवेदन के साथ संलग्न की है, जिसमें ऑडियो, वीडियो और स्क्रीनशॉट शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें मानसिक रूप से काफी प्रताड़ना झेलनी पड़ी है और अन्य कर्मचारियों के साथ भी शोषण हुआ है।