राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज प्रखंड के बेलवा पंचायत में शुक्रवार को मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बेलवा के मुखिया तैबुर रहमान और पशु चिकित्सक डॉ. गुदानंद झा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। इस मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को उनके घर पर ही पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे बीमार पशुओं को अस्पताल ले जाने की कठिनाइयों से बचा जा सके।
डॉ. गुदानंद झा और मुखिया तैबुर रहमान ने बताया कि यह सेवा जीपीएस युक्त वाहनों के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जिनमें पशु चिकित्सा से संबंधित आधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। इनमें लघु सर्जरी, दवाइयां, और कृत्रिम गर्भाधान की सुविधाएं भी शामिल हैं। पशुपालकों की सहायता के लिए राज्य मुख्यालय में एक कॉल सेंटर भी स्थापित किया गया है, जिसमें अनुभवी पशु चिकित्सक और कॉल सेंटर एक्जीक्यूटिव तैनात रहेंगे।
पशुपालक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टोल-फ्री नंबर 1962 या मोबाइल ऐप के जरिए पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए संपर्क कर सकते हैं। कॉल सेंटर में टेलीमेडिसिन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे पशु चिकित्सक दूरस्थ क्षेत्रों के पशुपालकों को चिकित्सा परामर्श प्रदान कर सकेंगे।