Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सदर अस्पताल के दलालों से सावधान: सीएस राजेश कुमार।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज सदर अस्पताल में दलालों की हथकंडे दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। सरकारी अस्पताल होने के बावजूद भी आम जनों को पैसे खर्च करने पर रहे थे और यह पैसा दलालों द्वारा लिया जा रहा था। आय दिन दलालों द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों को बहला फुसलाकर निजी अस्पताल में ले जाने वाले दलालों पर सदर अस्पताल के सिविल सर्जन राजेश कुमार ने बड़ा संज्ञान लिया।

स्वास्थ विभाग ने अस्पताल परिसर में दलालों से बचने के लिए सदर अस्पताल के गेट के सामने बड़ा बैनर लगाया है। जिसमें साफ-शब्दो मे लिखा है की दलालों से सावधान। अस्पताल में अगर कोई व्यक्ति आपसे पैसे की मांग करते है तो तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करवाये या स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए नंबरों जैसे सदर प्रबंधक 9570361685, सिविल सर्जन 9470003399 पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *