सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
अमृतसर से कटिहार जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में प्रखंड के भगाल पंचायत के भगाल गांव निवासी आबीद हुसैन के पुत्र मो. शाहरुख (24) वर्षीय बीमारी के चलते मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। इस संदर्भ में भगाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डॉ. मुन्ना ने बताया कि मो. शाहरुख पंजाब के लुधियाना में रहकर रोजी-रोटी कमा रहा था। वह पिछले 15 दिनों से पीलिया रोग से ग्रस्त था। लुधियाना से आम्रपाली एक्सप्रेस से वह अपने घर लौट रहा था कि रास्ते में हाथरस के पास उसकी मौत हो गई। उनकी मौत की सूचना उनके साथ सफर कर रहे भाई अरबाज आलम ने जीआरपी को दी। जीआरपी ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया। शव को घर लाया जा रहा है।