सारस न्यूज़, कोचाधामन, किशनगंज।
प्रखंड क्षेत्र में रविवार को उत्साह और उमंग के साथ भैया दूज का पर्व मनाया गया। इसे लेकर बहनों ने उपवास रखकर भाइयों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाया। साथ ही उनके सफल और खुशहाल जीवन की प्रार्थना की। वहीं भाइयों ने भी अपनी बहनों को उपहार भेंट किए। इस अवसर पर नजरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप कुमार मंडल ने कहा कि यह पर्व भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक है। पर्व-त्योहार हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं और बहनें पूरे वर्ष इस त्योहार का इंतजार करती हैं।