• Fri. Oct 3rd, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भीम समग्र सेवा अभियान का 14 अप्रैल से शुभारंभ – “हर टोला, हर परिवार, हर सेवा”- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर विशेष पहल।


राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी 14 अप्रैल 2025 को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर भीम समग्र सेवा अभियान का राज्यव्यापी शुभारंभ किया जा रहा है। इस विशेष अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के प्रत्येक परिवार तक शत-प्रतिशत सरकारी कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। इस अभियान की थीम है – “हर टोला, हर परिवार, हर सेवा”

जिले में शुभारंभ की तैयारी

किशनगंज जिले में इस अभियान का शुभारंभ ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायत रसिया अंतर्गत बालुबाड़ी स्थित SC/ST टोला से किया जाएगा, जहाँ जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान विशेष विकास शिविरों का आयोजन कर योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को प्रदान किया जाएगा।

पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक

इस अभियान के सुचारू एवं सफल संचालन हेतु दिनांक 12 अप्रैल 2025 को जिला उप विकास आयुक्त श्री स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, BDO एवं अन्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में निम्न बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई:

  • सभी SC/ST टोलों में जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सर्वेक्षण एवं आवेदन की स्थिति
  • बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, नल का जल आदि की उपलब्धता एवं सुधार की प्रगति
  • विकास शिविर आयोजन की तैयारियाँ एवं स्थानीय स्तर पर योजना क्रियान्वयन की रणनीति

निर्देश एवं अपेक्षाएँ

समीक्षा के दौरान निर्देश दिए गए कि:

  • विकास शिविर से पूर्व सभी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जाए।
  • प्रत्येक SC/ST परिवार तक सभी आवश्यक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुँचे।
  • प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ अभियान को सफल बनाएं।

भीम समग्र सेवा अभियान न केवल सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, बल्कि सामाजिक समरसता और समान विकास के दिशा में एक ठोस पहल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *