राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को 24.450 किलोग्राम गांजा और ₹4,500 नकद के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान दोहरिया निवासी सुशील कुमार के रूप में की गई है।
दारूलउलूम चौक के पास हुई गिरफ्तारी
यह कार्रवाई नेशनल हाईवे 327ई (NH-327E) स्थित दारूलउलूम चौक के पास की गई। सुशील कुमार संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया, जिसके बाद उसकी तलाशी लेने पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नकदी बरामद हुई।
एसपी के निर्देश पर चल रहा अभियान
किशनगंज पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले भर में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बहादुरगंज थाना पुलिस ने यह कार्रवाई कर मादक पदार्थों की तस्करी पर करारा प्रहार किया है। पुलिस अधीक्षक ने साफ किया है कि जिले में नशे के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।