Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट में स्किल सेंटर का किया उद्घाटन, दौरे को लेकर सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतज़ाम।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर किशनगंज पहुंचे। राज्यपाल तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट पहुंचे, जहाँ उन्होंने जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जामिया हमदर्द, नई दिल्ली के वाइस चांसलर मोहम्मद अफसार आलम, जिला पदाधिकारी विशाल राज, ट्रस्ट के चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मालूम हो कि तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट में दो दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यहाँ बच्चियों को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, हॉस्पिटल का उद्घाटन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसे लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है।

बताते चलें कि श्री खान बतौर राज्यपाल पहली बार किशनगंज पहुंचे हैं। उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला बहुत खूबसूरत है। श्री खान ने कहा कि हमारा देश विविधताओं का जश्न मनाता है और अलग-अलग भाषा, वेशभूषा होने के बावजूद कहीं कोई भेदभाव नहीं है।

इस मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, चेयरमैन मौलाना मोतीउर रहमान, प्रिंसिपल मुजम्मिल हक मदनी, रहबरे इस्लाम, अब्दुल रशीद, यूसुफ अली आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *