राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
सोमवार को बिहार गृह रक्षा वाहिनी ने अम्बेडकर भवन टाउन हॉल के समीप 21 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना में शामिल कर्मियों ने समान काम समान वेतन की मांग को लेकर जोरदार नारेबाजी की।
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे बिहार गृह रक्षा वाहिनी के अध्यक्ष अमल किशोर यादव ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में समान काम समान वेतन, वर्दी भत्ता, महंगाई भत्ता, पांच दिन का अवकाश, और लोन सुविधा शामिल हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन लगातार जारी रहेगा।
वाहिनी के सचिव अशोक कुमार मंडल ने कहा, “हम चुनाव ड्यूटी समेत विभिन्न जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाते हैं, लेकिन हमारी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है।” उन्होंने जानकारी दी कि विरोध के तहत मंगलवार को जिला समादेष्टा कार्यालय से रैली निकाली जाएगी और बुधवार शाम को जिला समादेष्टा कार्यालय से उत्पाद कार्यालय होते हुए मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
धरना प्रदर्शन में संरक्षक गोपाल कुमार सिंह, अध्यक्ष अमल किशोर यादव, सचिव अशोक कुमार मंडल, रुद्रानंद यादव, विपिन कुमार सिंह, विजय कुमार, संदीप कुमार, नवीन कुमार, शांति लाल यादव, शाहिद आलम, राकेश, और उदय सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे।
प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की अपील की और अपनी समस्याओं का समाधान न होने पर आंदोलन को तेज करने का संकल्प लिया।