• Mon. Dec 8th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में बिछेगा उद्योग का जाल, रोडमैप करूंगा तैयार, अपराधियों को स्पीडी ट्रायल से दिलवाई जाएगी सख्त सजा- डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल मंत्रिमंडल गठन के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे। स्थानीय माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष तैयारी की गई थी। कार्यकर्ताओं ने जेसीबी से उन पर फूल बरसाए। इस दौरान भारत माता की जय, डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल ज़िंदाबाद और नरेंद्र मोदी ज़िंदाबाद के नारे गूंजते रहे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भाजपा कार्यकर्ता जमकर थिरके।

पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री डॉ. जायसवाल ने कहा कि पिछले 49 दिनों में उन्होंने 38 जिलों का प्रवास किया। उनका उद्देश्य कार्यकर्ताओं से संवाद कर एक बार फिर NDA की सरकार बनाना था और इसमें वे सफल हुए।

उन्होंने कहा कि NDA सरकार बिहार में कानून का राज स्थापित करेगी और शुक्रवार से ही अपराध मुक्त बिहार का मिशन शुरू हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई व्यक्ति गलत काम करेगा तो उसे सख्त सज़ा मिलेगी। ऐसे मामलों में स्पीडी ट्रायल चलाकर अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

उद्योग मंत्री ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि बिहार का युवा पलायन न करे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है, इसलिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वे एक मजबूत रोडमैप तैयार करेंगे।

उन्होंने बताया कि अन्य देशों के उद्यमी बिहार में उद्योग स्थापित करें, इसके लिए लेबर विभाग ने कई नए कानून बनाए हैं।
डॉ. जायसवाल ने कहा कि 25 नवंबर को बिहार कैबिनेट की पहली बैठक होगी, जिसमें बिहार में उद्योगों का जाल कैसे बिछाया जाए, इस पर प्रमुखता से निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 25 नवंबर को भारत सरकार के साथ बैठक निर्धारित है, जिसमें उद्योगों के विस्तार को लेकर चर्चा होगी।

इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *