Post Views: 214
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
कांधे पे सर रख खामोशियां सुना करेंगे
हम भी कुछ अधूरे सपने यूं बुना करेगे।
हो अंधेरे चाहे कितने भी गहरे दिल में
तेरी यादों से हर अंधेरे रोशन किया करेंगे।
हाथों में हाथ डाले चलेंगे दूर तक हम
मंजिल तुम्हारे संग ही तय किया करेगे।
खफा ना हमसे होना कैसी भी मुश्किलें हो
तेरे भरोसे ही तो जीवन बसर किया करेगे।
बैठेंगे कहीं पे तनहा पलकें झुकाएं हम
और अपने दिल में तेरी धड़कन सुना करेंगे।
चंदा की चांदनी से धूल गई सभी दिशाएं
तुझमें ही हम चांद का दीदार किया करेगे।
चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर
हम तो बस तुम्हीं से जाना प्यार किया करेगे।
बिंदु अग्रवाल
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
कांधे पे सर रख खामोशियां सुना करेंगे
हम भी कुछ अधूरे सपने यूं बुना करेगे।
हो अंधेरे चाहे कितने भी गहरे दिल में
तेरी यादों से हर अंधेरे रोशन किया करेंगे।
हाथों में हाथ डाले चलेंगे दूर तक हम
मंजिल तुम्हारे संग ही तय किया करेगे।
खफा ना हमसे होना कैसी भी मुश्किलें हो
तेरे भरोसे ही तो जीवन बसर किया करेगे।
बैठेंगे कहीं पे तनहा पलकें झुकाएं हम
और अपने दिल में तेरी धड़कन सुना करेंगे।
चंदा की चांदनी से धूल गई सभी दिशाएं
तुझमें ही हम चांद का दीदार किया करेगे।
चाहे कहीं भी तुम रहो, चाहेंगे तुमको उम्र भर
हम तो बस तुम्हीं से जाना प्यार किया करेगे।
बिंदु अग्रवाल
Leave a Reply