राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में सोमवार को स्थानीय धरमगंज स्थित जिला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा एवं पूर्व प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी तथा वर्तमान अति पिछड़ा आयोग के सदस्य स्वदेश कुमार यादव उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह ने की।
प्रधानमंत्री मोदी की सभा को सफल बनाने का आह्वान
बैठक में आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा को सफल बनाने के लिए किशनगंज जिले से लगभग 20 हजार कार्यकर्ता पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम में जाएंगे। उन्होंने सभी जिलों में बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं से सभा में भाग लेने का आग्रह किया और “सेवा पखवाड़ा” के तहत डोर-टू-डोर संपर्क करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित रहे प्रमुख लोग
- जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह
- जिला प्रभारी राज कुमार राय
- सिकंदर सिंह
- सुशांत गोप
- पंकज कुमार साहा
- सुबोध माहेश्वरी (जिला सोशल मीडिया प्रभारी)
- सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल के महामंत्री
- सभी मंच-मोर्चा के अध्यक्ष
- सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की सभा को सफल बनाने और पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति पर चर्चा की गई।