Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने किशनगंज में की प्रेस वार्ता।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।

बागडोगरा से पूर्णिया जाते समय भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन किशनगंज में रुके, जहां उन्होंने फरिगोला स्थित चौहान होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने अशोक चिन्ह तोड़े जाने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि भारत के सम्मान से किसी को भी खेलने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस पर साधा निशाना

सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की आदत बिहारियों का अपमान करने की रही है, इसलिए इस बार कांग्रेस ज़ीरो पर आउट हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एनडीए पूर्णिया में सम्मेलन आयोजित कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता शामिल हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्णिया यात्रा

भाजपा प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आएंगे और एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे पूरे सीमांचल क्षेत्र को लाभ मिलेगा। उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार में 243 सीटों पर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *