सारस न्यूज, किशनगंज।
शनिवार को ठाकुरगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पोषण ट्रैकर एवं वृद्धि निगरानी से संबंधित प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के 21 ग्राम पंचायतों को सेक्टर में बांट कर शनिवार को चार पंचायतों- भातगांव, खारुदह, जिरनगच्छ एवं बेसरबाटी की कुल 66 आंगनबाड़ी सेविकाओं को बच्चों के पोषण ट्रैकर एवं वृद्धि निगरानी को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के संबंध में प्रभारी सीडीपीओ सह बीडीओ सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं मोबाइल पर बच्चों के पोषण ट्रैकर, वृद्धि निगरानी एवं अन्य कार्य सही ढंग से कर सकें इसके लिए उन्हें एकदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होंने बताया कि पोषण ट्रैकर नाम के इस एप्प के उपयोग से आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत मूल्यांकन व निगरानी आसान होगा। पोषण ट्रैकर एप्प पर सेविका आसानी से कार्य कर सकें इसको लेकर सेविकाओं द्वारा सभी पोषण गतिविधियों की जानकारी पोषण ट्रैकर एप्प में अपलोड कैसे कराई जाएगी उसकी पूर्ण जानकारी दी गई।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, सुनीता कुमारी, स्वीटी कुमारी, प्रखंड समन्वयक पिंकी कुमारी साह, प्रधान लिपिक दीपक कुमार सिंहा, कार्यपालक सहायक मुकेश कुमार गुप्ता आदि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका मौजुद थे।