Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

शुक्रवार को सदर अस्पताल में ब्लड बैंक रक्तदान शिविर का होगा आयोजन।

सारस न्यूज़, राहुल कुमार, किशनगंज।

विश्व रक्तदान दिवस पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल ब्लड बैंक के परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी तुषार सिंगला ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। ताकि रक्तदान को बढ़ावा दिया जा सके। रक्तदान से दूसरे को जीवन दान दिया जा सकता है इसलिये इस महादान में सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्ला लेना चाहिये। कई बार मरीजों के शरीर मे खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी अन्य व्यक्ति से बल्ड लेने की आवश्यकता पर जाती है। ऐसे ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिये। इससे जरूरतमंद की मदद हो सके। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान शिविर में पहुँचकर रक्तदान करे। ओर रक्तदान के लिए दुसरो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि रक्त की आवश्यकता किसी को भी पड़ सकती है। इमरजेंसी में और उसके लिए ब्लड बैंक में खून का होना जरूरी है। इसीलिए विभिन्न क्षेत्रों में लगातार ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जाता है। सभी लोगों से विशेष अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में लोग रक्तदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *