राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा खगड़ा स्थित बीएसएफ हैड क्वाटर परिसर में स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत महिला स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा के उद्देश्य से सोमवार को रक्तदान शिविर में मौना औल व डीआजी ईश औल ने बढ़चढ़ रक्तदान किया ।
रक्तदान शिविर का विधिवत उद्घाटन के जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष इंडीयन रेडक्रॉस सोसाइटी विशाल राज एवं बाबा प्रमुख बीएसएफ हैड क्वाटर मौना औल व डीआईजी ईश औल ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर बाबा हैड क्वाटर बीएसएफ 132 बटालियन विनीता बोहरा कमांडेंट 132 बीएसएफ आर एस बोहरा डॉ0 मिली मुर्मू रेड क्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा एवं रेड क्रॉस के सदस्य व बीएसएफ के जवान मौजूद थे । रक्तदान शिविर में बीएसएफ के जवानों ने जोश व उत्साह से रक्तदान में भाग लिया और जरूरतमंद की सेवा के लिये अपना रक्तदान किया । रक्तदान शिविर को सम्बोधित करते हुए जिला पदाधिकारी विशाल राज ने बताया कि रक्तदान न केवल मानवता की सेवा है बल्कि इससे किसी की जान बचाई जा सकती है।
हर स्वस्थ व्यक्ति को स्वैच्छिक रूप से रक्त दान करना चाहिए । उन्होंने कहा कि स्वस्थ नारी और सशक्त परिवार के दिशा में उठाए गए कदम समाज के समग्र विकास में सराहनीय भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार के प्रयासों से न केवल महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर बल्कि परिवारों की समृद्धि भी सुनिश्चित होगी । उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान हर तरह से देश और समाज की सहायता के लिये तैयार रहते है । समाजिक व देश की सेवा के साथ रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहते है । उन्होनें सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं दिया ।
डीआईजी ईश औल ने कहा कि रक्तदान करने सबसे बड़ी सेवा है । इनसे बढ़कर कोई सेवा नही है । उन्होंने कहा कि रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई जिंदगी मौत से जूझ रहा होता है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वही दूसरी ओर इससे हमें आत्म संतुष्टि मिलती है। रक्तदान से कई प्रकार के लाभ होते हैं । इस रक्तदान शिविर के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम लोगों में और जवानों में जागरूकता लाता हैं । रक्तदान शिविर में 52 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में बीएसएफ के जवान व समाज व देश की सशक्त महिलाएँ मौजूद रहे ।