सारस न्यूज़, बहादुरगंज, किशनगंज।
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बंगामा वार्ड संख्या 03 में सोमवार रात 13 वर्षीय किशोरी का शव आम के पेड़ से लटका मिलने की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर बहादुरगंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मृतका की पहचान लाड़ली (उम्र 13 वर्ष), पिता जुबेर आलम, निवासी बंगामा वार्ड संख्या 03 के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर शव को अपने घर ले लिया।
घटना के संबंध में बहादुरगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंथ ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। सोमवार सुबह से ही वह घर से भागकर आसपास के इलाके में भटक रही थी। देर शाम उसके घर से कुछ ही दूरी पर स्थित आम के पेड़ से उसका शव दुपट्टे के सहारे लटका मिला। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम न कराने के बावजूद पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है। घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल है।