• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

किशनगंज में BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा के सफल संचालन को लेकर ब्रीफिंग, कदाचार पर सख्त निर्देश।

सारस न्यूज, किशनगंज।


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संचालन को लेकर आज समाहरणालय के महानंदा सभागार में एक अहम ब्रीफिंग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री जफर आलम ने की, जबकि बैठक जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज के निर्देश पर बुलाई गई थी।

बैठक में बताया गया कि परीक्षा 13 सितम्बर (शनिवार) को दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एकल पाली में संपन्न होगी। किशनगंज जिले से इस परीक्षा में कुल 4956 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए 10 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।

कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, बायोमेट्रिक सत्यापन, तथा फ्रिस्किंग की कड़ी व्यवस्था की गई है।

  • प्रवेश प्रक्रिया सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और 11:00 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
  • महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिए महिला दंडाधिकारी और महिला पुलिस बल, तथा पुरुष परीक्षार्थियों के लिए पुरुष स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

कदाचार पर सख्त रुख

बैठक में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉच आदि लाना कदाचार की श्रेणी में आएगा।

  • कदाचार करते पकड़े जाने पर परीक्षार्थी को पाँच वर्षों तक BPSC की सभी परीक्षाओं से वंचित कर दिया जाएगा।
  • वहीं, भ्रामक या अफवाह फैलाने वालों को तीन वर्षों तक आयोग की परीक्षा से वंचित किया जाएगा।

अन्य जरूरी प्रबंध

  • सभी परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रकाश व्यवस्था, वैकल्पिक जेनरेटर, दीवार घड़ी, और जैमर की व्यवस्था की गई है।
  • सीटिंग प्लान का सख्ती से पालन होगा और प्रश्न पत्रों का उद्घाटन परीक्षार्थियों के समक्ष ही किया जाएगा।
  • परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट, इंटरनेट कैफे और अन्य दुकानें बंद रहेंगी।

जिला नियंत्रण कक्ष सक्रिय

परीक्षा के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 12 से 13 सितम्बर तक सुबह 8:00 से रात 8:00 बजे तक कार्य करेगा।
नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर: 06456-225152 है।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी

इस अवसर पर आयोजित बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार, ओएसडी श्री चंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री कुंदन कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री नासिर हुसैन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनिकेत कुमार, केंद्राधीक्षक, पुलिस अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मी मौजूद रहे।

अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने सभी से अपील की कि यह परीक्षा गंभीरता, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण माहौल में पूरी तरह कदाचार-मुक्त ढंग से आयोजित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *