• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा आयोजित ‘सिपाही भर्ती’ पद की लिखित परीक्षा संबंधी ब्रीफिंग आहूत।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निदेशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा निर्धारित आगामी ‘ सिपाही भर्ती’ पद की लिखित परीक्षा संबंधी ब्रीफिंग जिला परिषद के सभागार में आहूत की गई।

समीक्षा में बताया गया कि पूरे बिहार में 6 पाली में सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा अगस्त माह में आयोजित होनी है। दिनांक 07.08.2024, 11.08.2024, 18.08.2024, 21.08.2024, 25.08.2024 और 28.08.2024 को सिंगल शिफ्ट में 1200 hrs से लेकर 1400 hrs तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में पूरे बिहार में लगभग 17.8 लाख में से किशनगंज में दिनांक 07.08.2024 को 1899 कैंडिडेट्स एवं दिनांक 11.08.2024 को 2326 कैंडिडेट्स भाग लेंगे।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निदेश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए। किशनगंज में 4 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इन केंद्रों में लगातार सीसीटीवी से निगरानी रखी जाए एवं परीक्षा के दिन परीक्षार्थी की चेकिंग, फ्रीस्किंग, बायोमेट्रिक सत्यापन सुनिश्चित की जाए ताकि नियमानुसार पूर्णरूपेण कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन संपन्न हो सके। परीक्षा केंद्र में NO MOBILE Rule लागू रहेगा। बैठक में केंद्र पर लाइट की व्यवस्था हेतु डीईओ ने सभी केंद्राधीक्षक से जेनरेटर की व्यवस्था करवाने का भी निदेश दिया।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षक को निदेश दिया कि नियमसंगत परीक्षार्थी के सामने ही प्रश्न पत्र खोला जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीटिंग प्लान की भी ब्रीफिंग की गई।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रतिनियुक्ति उड़न दस्ता दल उक्त आयोजित परीक्षा में प्रतिदिन कम से कम दो बार आवंटित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करेंगे तथा कदाचार करते हुए पाए जाने वाले अभ्यर्थियों/व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही परीक्षा समाप्ति उपरांत रात्रि 10:00 बजे तक परीक्षा केंद्र से बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन तक जाने वाले सभी मार्गों में यातायात व्यवस्था सुचारू रखते हुए विधि व्यवस्था का संधारण सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक सेंटर पर जाकर सुनिश्चित करेंगे कि वहां साफ सफाई , पानी की उचित व्यवस्था है या नहीं ।यदि नही है तो इसकी व्यवस्था करवाएंगे। सभी केंद्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी ना रहेंगे तथा दुकान भी बंद रहेगी।

बैठक में डीपीआरओ सह डीईओ ज़फ़र आलम, एसडीओ लतीफुर रहमान, वरीय उप समाहर्ता अजमल खुर्शीद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार, प्रशिक्षु जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आतिफ इकबाल, पुलिस पदाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *