सारस न्यूज, किशनगंज।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के नवनियुक्त चेयरमैन आलोक राज ने पदभार ग्रहण करने के महज दो दिन के भीतर ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना त्यागपत्र सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दिया है।
1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को बिहार सरकार ने 31 दिसंबर 2025 को बीएसएससी चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया था। सरकारी आदेश के अनुसार उन्होंने 1 जनवरी 2026 से कार्यभार संभाला था।
हालांकि, अचानक हुए इस फैसले ने प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस्तीफे के पीछे कारणों को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, आलोक राज ने अपने त्यागपत्र में निजी कारणों का हवाला देते हुए पद छोड़ने की बात कही है।
