राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
किशनगंज शहर के हॉस्पिटल रोड स्थित जिम सेंटर के युवा-युवतियों ने कैंडल मार्च निकालकर सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पश्चिम बंगाल के कोलकाता के एक अस्पताल में ड्यूटी कर रहीं पीजी सेकेंड ईयर की महिला चिकित्सक डॉक्टर मौमिता देवनाथ के साथ हुए जघन्य अपराध और उनकी निर्मम हत्या के विरोध में किया गया।
मौमिता देवनाथ के साथ अपराधियों ने पहले दुष्कर्म किया और फिर उनकी हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, जिससे भारत भर में आक्रोश की लहर है। डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने के साथ-साथ अब आम जनता भी इस घटना के विरोध में सड़क पर उतर रही है।
किशनगंज में हुए इस कैंडल मार्च के दौरान सैकड़ों युवा-युवतियों ने “महिला डॉक्टर के हत्यारे को फांसी दो” और “वी वांट जस्टिस” जैसे जोरदार नारे लगाए, जिससे पूरा माहौल गूंज उठा।